iPad, ipad Mini और Watch 7 के साथ iPhone 13 सीरीज हुई लॉन्च
Image Credit: Shortpedia
Apple Event 2021 में एक साथ काफी प्रोडक्ट लॉन्च हुए। लॉन्च होने वाला पहला प्रोडक्ट आईपैड 2021 है। इसके अलावा iPad Mini भी पेश हुआ। इवेंट में लॉन्च हुआ Apple Watch Series 7 सभी तरह की राइडिंग को डिटेक्ट कर सकता है और इसके साथ फॉल डिटेक्शन भी है। Apple iphone 13 सीरीज को भी लॉन्च किया गया। iphone 13 की डिजाइन को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है।