70% माता-पिता का अपने बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नहीं है कंट्रोल, स्टडी में हुआ खुलासा
Image Credit: shortpedia
हाल ही में एक साइबर सिक्योरिटी फर्म की ओर से की गई एक स्टडी में दावा किया गया कि 70% माता-पिता अपने बच्चों के इंटरनेट पर समय बिताने की गतिविधियों पर कंट्रोल नहीं करते हैं. वहीं 57% पिता और 48% मांएं ऐसी हैं, जिनको अपने बच्चों पर विश्वास है. इसके अलावा 51% पैरेंट्स ऐसे हैं जो बच्चों को मोबाइल इसलिए देते हैं ताकि उनके काम में बच्चे दखल न दें.