इंस्टाग्राम रील्स को मिल सकता है ब्राउजर सपोर्ट, स्टोरीज फीचर में भी बदलाव
Image Credit: shortpedia
भारत में टिक-टॉक बैन के बाद इंस्टाग्राम की ओर से लाया गया रील्स फीचर तेजी से लोकप्रिय हुआ। रील्स फीचर फोटो शेयरिंग ऐप पर यूजर्स को शॉर्ट वीडियो बनाने का विकल्प देता है और कई तरह के फिल्टर्स या ऑडियो इसमें इस्तेमाल किए जा सकते हैं। हालांकि, रील्स फीचर यूजर्स को इंस्टाग्राम की iOS और एंड्रॉयड ऐप में ही मिल रहा है और वेबसाइट पर रील्स वीडियो नहीं दिखते। बता दें, जल्द इंस्टा यह विकल्प यूजर्स को दे सकती है।