इंस्टाग्राम में था बड़ा सिक्योरिटी पैच, भारतीय हैकर ने पकड़ा तो फेसबुक ने दिया 22 लाख का इनाम
Image Credit: shortpedia
सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स वैसे तो फुलप्रूफ सिक्योरिटी का ख्याल रखते हैं, लेकिन दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर ऐसा बग मिला, जो किसी की प्राइवेट तस्वीरों तक हैकर्स को पहुंचा सकता था. इस बग को एक हिंदुस्तानी हैकर ने पकड़ा, जिसके बाद उसे फेसबुक ने 22 लाख की मोटी रकम से सम्मानित किया है. इस बात का खुलासा फरताडे ने फेसबुक के बिग बाउंटी प्रोग्राम के तहत 16 अप्रैल को किया