मंगल ग्रह के अनसुलझे रहस्यों को सुलझाएगा इनसाइट, नासा ने किया लॉन्च
Image Credit: Twitter/NASA
मंगल ग्रह के अंदरूनी रहस्यों को जानने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह में इनसाइट को भेज दिया है. केलिफोर्निया में स्थित वंदेंबर्ग एयर फोर्स बेस से सुबह 4:35 बजे मंगल ग्रह की यात्रा पर रवाना कर दिया. ये सेटेलाइट मंगल ग्रह की कई अनसुलझी गुत्थियों को सुलझाने में नासा के साइंटिस्टों की मदद करेगा. इसी के साथ ये वहां आने वाले भूकंप को भी दर्ज करेगा. इस सेटेलाइट पर 99.3 करोड़ डॉलर का खर्च आया है.