उमंग ऐप पर मिलेगी नजदीकी ब्लड बैंक्स, पेट्रोल पंप्स और स्थानीय मार्केट्स की जानकारी
Image Credit: Newsbyte
भारत सरकार की उमंग ऐप में अब यूजर्स को मैपमायइंडिया मैप्स की मदद से ढेर सारे अलर्ट्स दिए जाएंगे। इस ऐप में यूजर्स को नजदीकी ब्लड बैंक्स, पेट्रोल पंप्स और स्थानीय मार्केट्स की जानकारी भी मिल जाएगी। उमंग ऐप में अब मैपमायइंडिया का इंटीग्रेशन किया गया है, जिसका मतलब है कि ढेरों नए फीचर्स इसका हिस्सा बनेंगे। बता दें, उमंग ऐप एक सिंगल प्लेटफॉर्म ऐप है, जिससे आधार, डिजिलॉकर और PayGov जैसी सेवाएं ऐक्सेस की जा सकती हैं।