रक्षा क्षेत्र में भारत की बड़ी कामयाबी, DRDO ने किया हाइपरसोनिक व्हीकल का सफल परीक्षण
Image Credit: shortpedia
देश ने रक्षा क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है. डीआरडीओ ने सफलतापूर्वक HSTDV का फ्लाइट टेस्ट किया है. HSTDV का मतलब है: Hypersonic Technology Demonstrator Vehicle. ये एक तकनीक है जिसका इस्तेमाल हाईपरसोनिक और क्रूज मिसाइलों के लॉन्च में किया जा सकता है. बड़ी बात है कि इस हाईटेक एयरक्राफ्ट को देश में ही विकसित किया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को इस कामयाबी पर बधाई दी.