इंटरनेट को बढ़ाने के लिए भारत की ऊंची छलांग, लांच की PSLV-11 सेटेलाइट
Image Credit: newtalk.tw
भारत में आज भले ही 4G लॉन्च हो गया हो लेकिन आज भी देश के कई हिस्सों में इंटरनेट स्पीड एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. इसी को दूर करने के लिए भारतीय अनुसंधान एजेंसी इसरो ने अपनी सबसे वजनी सैटलाइट पीएसएलवी 11 को यूरोपियन एजेंसी गुएना से लांच किया गया. इस सेटेलाइट का वजन कुल 5854 किलोग्राम है. पहले इस सेटेलाइट को साल की शुरुआत में ही लांच करने का फैसला किया गया था लेकिन कुछ तकनीकी खराबी होने की वजह से फिर इसे अब लॉन्च किया गया है