सबसे ज्यादा पॉर्न देखते हैं भारतीय, इसीलिए हिंसक हो रहे 3 करोड़ बच्चे और 7 करोड़ वयस्क
Image Credit: Shortpedia
SC में दायर एक हलफनामे में वकील कमलेश वासवानी ने बताया कि- देशभर में 3 करोड़ बच्चे और 7 करोड़ वयस्क पोर्न की लत के शिकार होकर हिंसक हो रहे हैं। हलफनामे के मुताबिक, अभी मार्केट में 20 लाख पोर्न वीडियो उपलब्ध हैं। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पॉर्न देखने वालों में 3% का इजाफा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीयों में ये लत अमेरिकियों से भी ज्यादा है।