कोरोना की जांच के लिए भारतीय वैज्ञानिकों ने तैयार की दुनिया की सबसे तेज जांच तकनीक
Image Credit: Shortpedia
CCMB-CSIR हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने कोरोना की जांच के लिए "टीई बफर" नामक तकनीक को विकसित किया है। यह नई तकनीक वर्तमान तकनीक से 40 फीसदी सस्ती और 20 फीसदी ज्यादा प्रभावी है। इसके जरिये RT-PCR जांच में वर्तमान की अपेक्षा आधा समय लगेगा। इसकी मदद से 2 से 3 दिन में 50,000 सैम्पल की जांच हो सकेगी। ICMR से स्वीकृति मिलने के बाद इसपर आगे काम शुरू किया जाएगा।