52 मोबाइल एप्लीकेशंस पर भारतीय खुफिया एजेंसियों की नजर; एक्शन के लिए सरकार को सौंपी लिस्ट
Image Credit: Shortpedia
भारतीय खुफिया एजेंसियों ने चीन से जुड़ीं 52 मोबाइल एप्लिकेशन की लिस्ट जारी की। लिस्ट अप्रैल में ही बना ली गई थी। सरकार को लिस्ट थमाई गई। अब सरकार पर निर्भर है कि वो इन ऐप को ब्लॉक कर दे या फिर लोगों को डाउनलोड न करने की सलाह दे। लिस्ट में Zoom, पॉपूलर सोशल मीडिया ऐप TikTok, UC Browser, Shareit, Clean Master, Shein और Club Factory जैसी ऐप हैं।