भारतीय हैकर्स ने कतर विश्व कप से जुड़े क्रिटिक्स के डेटा में की सेंधमारी: रिपोर्ट
Image Credit: the news
भारत के कंप्यूटर हैकर्स के एक गिरोह ने नवंबर में कतर में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 से जुड़े पत्रकारों, राजनेताओं और क्रिटिक्स की फाइलें एक्सेस कीं। इस हैकिंग का 'मास्टरमाइंड' गुरुग्राम स्थित अकाउंटेंसी फर्म के एक कर्मचारी को बताया जा रहा है। हालांकि, कतर ने आरोपों को 'गलत' बताया है। लीक हुए डेटाबेस से 2019 से एक दर्जन वकीलों, पत्रकारों और प्रसिद्ध लोगों की हैकिंग का खुलासा हुआ।