भारतीय सेना को जल्द मिलेगा पहला स्वदेशी लाइट टैंक, चीन को देगा कड़ी टक्कर
Image Credit: newsbyte
भारत में निर्मित और विकसित पहले स्वदेशी लाइट टैंक का इस महीने के अंत में परीक्षण शुरू हो सकता है। इस टैंक को उच्च ऊंचाई वाले इलाकों में भारतीय सेना की आवश्कताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है। ये पहला स्वदेशी लाइट टैंक चीन से लगी सीमा पर भारत की मोर्चाबंदी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के निर्देशन में बनाया गया है।