भारतीय वायुसेना में जुड़ी एंटी टैंक 'ध्रुवास्त्र' मिसाइल, जिसका मूलमंत्र है ‘दागो और भूल जाओ’
Image Credit: shortpedia
बुधवार को डीआरडीओ ने ओड़ीसा की एंटरिम टेस्ट रेंज में एंटी टैंक 'ध्रुवास्त्र' मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है। ये मिसाइल दुश्मन को पूरी तरह से ध्वस्त करने का माद्दा रखती है। ध्रुवास्त्र तीसरी जनरेशन की ‘दागो और भूल जाओ’ किस्म की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल प्रणाली है, जिसे एडवांस लाइट हैलीकॉप्टर पर तैनात किया गया है। पहले इस मिसाइल का नाम नाग था। इस मिसाइल की क्षमता 4 किलोमीटर तक बताई जा रही है।