मोबाइल स्पीड टेस्ट में भारत की सुधरी रैंकिंग: Ookla की रिपोर्ट
Image Credit: business insider
मोबाइल और ब्रॉडबैंड स्पीड इंडेक्स वेबसाइट Ookla के मुताबिक मई में ग्लोबली भारत की औसत मोबाइल स्पीड 14.28 एमबीपीएस रही है, जिससे भारत की वैश्विक स्पीड टेस्ट रैकिंग 115वीं हुई। बता दें इसके पहले अप्रैल में भारत 14.19 एमबीपीएस की औसत मोबाइल स्पीड के साथ 113वें पायदान पर था। बता दें कि मई की 14.28 एमबीपीएस डाउनलोडिंग स्पीड के मुकाबले अप्रैल में भारत की मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड 14.19 एमबीपीएस थी।