इंटरनेट बंदी में भारत नंबर एक, बीते साल 84 बार हुई बंदी
Image Credit: prepp
इंटरनेट बंद करने के मामले में भारत नंबर एक है। एक साल में 84 बार सरकार ने इंटरनेट बंद किया। भारत में में 1,157 घंटे इंटरनेट बंद रहा, जिससे करीब 4,300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस दौरान 5.9 करोड़ लोग प्रभावित हुए। इंटरनेट बंद के प्रमुख कारण प्रदर्शन, हिंसा, परीक्षा और चुनाव हैं। गौरतलब है कि भारत में इंटरनेट शटडाउन का सिलसिला साल 2016 से ही चल रहा है।