भारत ने किया सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण
Image Credit: indiatoday.in
देश में आज सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण उड़ीसा के तटीय केंद्र से सफलतापूर्वक कर लिया गया। ये मिसाइल बेहद कम ऊंचाई से आने वाली किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को बीच में ही मार गिराने में सक्षम है। इससे पहले भारत ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्राह्मोस को 16 जुलाई को सफलतापूर्वक लांच किया था। सभी मानकों पर खरी उतरी इस सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल को DRDO की निगरानी में सुबह 10:18 बजे चांदीपुर के बालासोर से लांच किया गया था।