भारत करने वाला है एक और परमाणु मिसाइल का परीक्षण, थर्रायेगा पाक
Image Credit: Shortpedia
भारत जल्द ही आंध्र प्रदेश के तट पर पनडुब्बी से K-4 परमाणु मिसाइल का परीक्षण करने वाला है। इसकी मारक क्षमता 3500 किलोमीटर है। ये मिसाइल प्रणाली डीआरडीओ द्वारा अरिहंत श्रेणी की परमाणु परनडुब्बियों के लिए विकसित की जा रही है। K-4 दो परमाणु पनडुब्बी मिसाइलों में से है, जिसे भारत द्वारा बनाया जा रहा है। एक अन्य मिसाइल B0-5 है, जिसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर से भी अधिक है।