भारत चाँद पर बनाने जा रहा है बिजली घर
Image Credit: महामीडिया नà¥à¤¯à¥‚ज सरà¥à¤µà¤¿à¤¸
चंद्र ग्रह से मिलने वाली ऊर्जा लेने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों ने अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत चाँद पर बिजली घर बनाने की योजना बनाई है. यदि ये शोध कामयाब रहा तो पूरी दुनिया को अगले 250 सालों तक बिजली की कमी नही होगी. क्योंकि चंद्रमा पर हीलियम बहुत अधिक मात्रा में है. यहां पर बिजली घर बन जाने के बाद दुनिया को न्यूक्लियर एनर्जी मिल जाएगी. भारत अक्टूबर में चंद्रमा पर एक रोवर लांच करेगा जो चंद्रमा पर पानी के संकेतों की जानकारी देगा.