पहली बार भारत मेक इन इंडिया मिसाइलों का करेगा निर्यात, सरकार की मंजूरी का इंतजार
Image Credit: thecsrjournal.in
महाशक्ति बनाने के लिए अब भारत स्वदेशी मिसाइलों के निर्यात पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है. वहीं सिंगापुर में चल रहे IMDEX एशिया एग्जिबिशन 2019 के दौरान भारत ने भी हिस्सा लिया है, जहां पर भारतीय नौसेना के दो युद्धपोत INS कोलकाता और INS शक्ति को प्रदर्शनी में लगाया गया है. समारोह में भाग लेने वाले कमांडर ने बताया कि ये मिसाइलें मुख्य रूप से दक्षिण-पूर्व एशियाई और खाड़ी देशों को बेची जाएंगी, बस सरकार की राजमंदी चाहिए.