ऐतिहासिक इमारतों को देख सकेंगे 3डी रोटेटिंग व्यू में
Image Credit: BGR
अब आप घर बैठे भारत की ऐतिहासिक इमारतों को 3डी रोटेटिंग व्यू में देख सकेंगे. गूगल और पर्यटन मंत्रालय की साझेदारी से अतुल्य भारत की वेबसाइट पर 3डी व्यू देखा जाएगा.पर्यटन विभाग के एक मंत्री के.जे.अल्फोंस का कहना है कि इस नई टेक्नोलॉजी को हम इसलिए लेकर आ रहे है ताकि अब टूरिस्ट वर्चुअल रियलिटी एक्स्पीरियंस कर सके. ऐसा करने से घर बैठे लोग ऐतिहासिक इमरतों को आसानी से देख पाएंगे.