आईआईटी मद्रास में बना बॉडी ट्रैकर, आरोग्य सेतु से जुड़ा ये ऐप देगा कई अहम जानकारियां
Image Credit: Shortpedia
आईआईटी मद्रास के इनक्यूबेटेड स्टॉर्ट-अप ने कलाई आधारित ट्रैकर बनाया, जो बॉडी टेंपरेचर, हार्ट-बीट, ब्लड- ऑक्सीजन सेचुरेशन आदि की जानकारी देगा। डिवाइस हर वक्त बॉडी पर नजर रखेगा, ताकि कोरोना सिम्टम्स की समय पर जानकारी मिले। ट्रैकर में ब्लूटूथ है। म्यूज हेल्थ एप के द्वारा मोबाइल फोन से इसे जोड़ सकते हैं। इससे टेंपरेचर, हृदय गति और अन्य एक्टिविटी जैसे कि दौड़ना, सीढ़ी चढ़ना आदि भी रिकॉर्ड हो सकते हैं।