ट्विटर ने नहीं माना केंद्र का आदेश तो छिनेगा इंटरमीडियरी दर्जा
Image Credit: Tech crunch
केंद्र ने ट्विटर को चार जुलाई तक की आखिरी समय-सीमा देते हुए अब तक दिए अपने सभी आदेशों का अनुपालन करने को कहा। साथ ही, चेताया कि ऐसा नहीं किया, तो वह अपना इंटरमीडियरी दर्जा खोने के लिए तैयार रहे। ऐसा हुआ तो कंपनी के प्लेटफॉर्म पर पोस्ट हो रही सभी सामग्री के लिए वह खुद जिम्मेदार होगी। गैरकानूनी सामग्री पोस्ट किए जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।