एसर इंडिया के सर्वर में लगी सेंध? हैकर्स ने 60GB डाटा चोरी करने का दावा किया
Image Credit: Newsbyte
टेक कंपनी एसर के इंडिया सर्वर्स में सेंध लगने की बात सामने आई है और इस साल दूसरी बार एसर इंडिया का डाटा चोरी होने का दावा हैकर्स ने किया है। हैकर्स ग्रुप ने दावा किया है कि उनके पास एसर के इंडिया सर्वर्स से चोरी किए गए करीब 60GB डाटा का ऐक्सेस है। डेसॉर्डेन ग्रुप ने कहा है कि डाटा में इंडिविजुअल और कॉर्पोरेट यूजर्स से जुड़ी जानकारी के अलावा उनसे सेंसिटिव अकाउंट्स का फाइनेंसियल डाटा भी शामिल है।