15 करोड़ वर्ष पहले कैसा था ब्रह्मांड, जेम्स वेब टेलीस्कोप खोलेगा राज
Image Credit: Dainik Jagran
अब जेम्स वेब टेलीस्कोप के जरिए वैज्ञानिक ब्रह्मांड में झांकेंगे। इसे 28 दिसंबर 2021 को लॉन्च किया जाएगा। ये टेलीस्कोप ब्रह्मांड के दूरस्थ पिंडों को दिखाएगा। टेलीस्कोप में अब तक का सबसे बड़ा प्राइमरी ग्लास लगा है। इसमें 18 स्वर्ण-जड़ित षट्कोणीय छोटे दर्पण शामिल हैं। इसकी बड़ी खासियत ये है कि ये ब्रह्मांड की बेहद बारीक चीज का पता लगा सकेगी। साथ ही ये इंफ्रारेड लाइट में भी झांक सकेगी।