कोरोना के खिलाफ जंग में अहम लड़ाई लड़ेंगे Hospital Care Assistive Robot
Image Credit: Shortpedia
अब कोरोना संक्रमितों की देखभाल के लिए सीएसआईआर ने एक खास रोबोट बनाया है। जिससे फिलहाल Hospital Care Assistive Robotics Device नाम दिया गया है। इसकी मदद से मरीजों को दवा, भोजन जैसी जरूरी चीजें समय पर और सुरक्षित तरीके से पहुंचाई जा सकेंगे। सीएसआईआर के मुताबिक, अस्पतालों में गंभीर कोरोना संक्रमितों की देखभाल में 24 घंटे लगे कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है।