7 माह में 49.4 करोड़ किलोमीटर दूर मंगल की कक्षा में पहुंचा 'होप प्रोब', यूएई ने बनाए कई रिकॉर्ड
Image Credit: Shortpedia
यूएई का पहला मानवरहित मंगल मिशन 'होप प्रोब' मंगलवार को 7 महीने बाद 49.4 करोड़ किलोमीटर दूर मंगल की कक्षा में पहुंचा। यूएई पहला मुस्लिम देश बना, जिसका मार्स मिशन सफल रहा। मंगल की कक्षा तक पहुंचने वाला दुनिया का 5वां देश भी बना। इससे पहले अमेरिका, सोवियत संघ, यूरोप और भारत ही मंगल की कक्षा तक पहुंच सके। होप का लक्ष्य मंगल का पहला ग्लोबल वेदर मैप बनाना है।