चीन में HONOR X30i और HONOR X30 Max लॉन्च, जानें क्या-क्या हैं फीचर्स
Image Credit: shortpedia
HONOR ने अपने दो लेटेस्ट डिवाइस HONOR X30i और X30 Max को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने HONOR X30i के 6GB/128GB बेस मॉडल की कीमत 1,399 चीनी युआन यानी करीब 16,400 रुपये और 8GB/128GB मिड मॉडल की कीमत करीब 19,900 रुपये रखी गई है। दूसरी तरफ इस डिवाइस के प्रो वेरिएंट यानी X30 Max स्मार्टफोन के 8GB/128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत करीब 28,000 रुपये रखी गई है।