होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक अगले साल देगा दस्तक, कर्नाटक प्लांट में होगा निर्माण
Image Credit: x
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा अगले साल होंडा एक्टिवा को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इसी साल दिसंबर तक कर्नाटक प्लांट में आगामी एक्टिवा इलेक्ट्रिक का निर्माण शुरू कर सकती है। इसे K4BA कोड नाम दिया गया है और यह बाजार में कंपनी का एंट्री-लेवल मॉडल होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें एक फिक्स्ड बैटरी के साथ और दूसरा स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगा।