पहली बार सामने आई धरती की आवाज, आप भी सुनें
Image Credit: Shortpedia
पहली बार धरती की आवाज सामने आई। जब सौर तूफान से आने वाली किरणें धरती के चुंबकीय क्षेत्र में घुसती हैं तो विभिन्न क्रियाएं होतीं है। जिनमें से एक होती है ये आवाज। 20 सालों के डेटा से 13 सेकंड का ये संगीत निकला है। बता दें लूसिल टर्क और टीम ने सौर तूफानों की किरणों और धरती की चुंबकीय तरंगों की टकराहट से पैदा हुई लहरों को आवाज में बदलकर सुनने लायक बनाया है।