एचएएल ने किया 'हॉक आई' विमान का सफल परीक्षण, 100 किलोमीटर है मारक क्षमता
Image Credit: Shortpedia
भारत ने स्वदेशी हॉक आई विमान से स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन का सफल परीक्षण किया। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने देश के इस पहले स्मार्ट हथियार का परीक्षण ओडिशा के तट से किया। वेपन 100 किलोमीटर दूर स्थित रडार, बंकर, टैक्सी ट्रैक, रनवे समेत किसी भी ठिकाने को तबाह कर सकता है। डीआरडीओ द्वारा विकसित इस 125 किलो वजनी हथियार का पहले जगुआर विमान से हथियार का सफल परीक्षण हुआ था।