वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर HAL के 20 हजार कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
Image Credit: shortpedia
सोमवार को देश के लिए लड़ाकू विमान बनाने वाली सरकारी कंपनी HAL के सभी प्लांट में कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है. दरअसल HAL के देशभर के सभी 9 यूनिट के कर्मचारियों की शिकायत है कि वेतन बढ़ोत्तरी सहित कई दूसरी मांगों की पेशकश की गई थी लेकिन उन्हें अनदेखा किया गया. इसके बाद भत्तों में संशोधन समेत मांगों को लेकर प्रबंधन से वार्ता विफल रहने के बाद हड़ताल का निर्णय लिया गया.