वुमेन सेफ्टी के मद्देनजर आया GPS वाला बैग, वक्त रहते करेगा घरवालों को सूचित
Image Credit: Shortpedia
महिलाओं की हिफाजत के लिए GPS वाला बैग बाजारों में आया। जो मुसीबत के वक्त हथियार की तरह काम करेगा। इसके GPS को घरवालों के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा। साथ ही GPS को PCR से कनेक्ट करने की भी योजना है। बता दें एक सॉफ्टवेयर के जरिए एक फोन नंबर भी अटैच है। आपातकालीन स्थिति में 3-4 बार एक बटन को दबाने से इस तकनीक से प्रियजनों को आपकी स्थिति की जानकारी हो जाएगी।