दुनियाभर की सरकारों ने मांगी यूजर्स की जानकारी, ट्विटर का दावा
Image Credit: Shortpedia
ट्विटर ने खुलासा किया कि दुनियाभर की सरकारों ने यूजर्स के खातों से सामग्री हटाने या उनके निजी विवरणों की जासूसी करने को कहा। ट्विटर के मुताबिक, कंपनी ने बीते साढ़े 6 साल में स्थानीय, राज्य व राष्ट्रीय सरकारों की 60,000 मांगों पर कार्रवाई की। अमेरिका से सर्वाधिक 20% अनुरोध आए, जबकि भारत इस मामले में काफी पीछे है। ट्विटर ने लगभग 40% यूजर्स के अकाउंट की जानकारी साझा की।