पब्जी, एलबीई टेक जैसे 275 चीनी मोबाइल एप्स को जल्द बैन करेगी भारत सरकार
Image Credit: Shortpedia
भारत में अब तक 106 चाइनीज एप्स बैन हुईं। खबर है कि अब भारतीय सरकार 275 चीनी मोबाइल एप्स को बैन करने वाली है। इस सूची में पब्जी, यूलाइक, कैपकट, फेसयू, मीटयू, एलबीई टेक, परफेक्ट कॉर्प, सीना कॉर्प और जिली जैसे एप्स शामिल हैं। जांच की जाएगी कि ये एप्स प्राइवेसी नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहे। इसके अलावा कई चीनी इंटरनेट कंपनियों पर भी बैन लग सकता है।