भारत सरकार ने लॉन्च किया डिजिटल कैलेंडर और डायरी एप
Image Credit: Shortpedia
भारत सरकार का डिजिटल कैलेंडर और डायरी एप लॉन्च हो गया है। यह पहला मौका है जब सरकारी कैलेंडर और डायरी को डिजिटल रूप में पेश किया गया है। डिजिटल कैलेंडर और डायरी की लॉन्चिंग केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की है। डिजिटल कैलेंडर और डायरी एप को फिलहाल हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध कराया गया है, जल्द ही इसे अन्य 15 भाषाओं में लॉन्च किया जाएगा।