गूगल के डीप माइंड प्रोग्राम ने न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर की संभाली कमान
Image Credit: Geographical
परमाणु संलयन से भविष्य में असीमित स्वच्छ ऊर्जा मुहैया कराने में जुटे वैज्ञानिक उसके एक कदम और करीब पहुंचे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करने वाली गूगल की सहायक कंपनी डीप माइंड के एआई प्रोग्राम ने फ्यूजन रिएक्टर में प्लाज्मा को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि, एक व्यावहारिक एनएफआर बनाने में इसके मददगार होने का दावा कई कसौटियों पर परखे जाने के बाद ही हो पाएगा।