ऐप और ब्राउजिंग सेटिंग में बदलाव करेगा गूगल, यूजर्स का डाटा रहेगा सिक्योर
Image Credit: Shortpedia
यूजर्स का डाटा सिक्योर करने के लिए गूगल अब ऐप और ब्राउजिंग सेटिंग में बदलाव करेगा। गूगल ऑटो डिलीट कंट्रोल को डिफाल्ट रखेगा, जो हर तीन माह में यूजर्स की लोकेशन, सर्च हिस्ट्री, वॉयस और यू-ट्यूब गतिविधियां खुद डिलीट करेगा। मतलब हर तीन माह में गूगल यूजर्स की सर्च हिस्ट्री अपडेट होगी और यूजर्स के पास नए बेहतर कंटेंट रिक्मेंडेशन आएगा। गूगल, यूजर की मौजूदा सेटिंग में छेड़छाड़ नहीं करेगा।