गूगल ने डुप्लेक्स ऑन द वेब सर्विस बंद करने की घोषणा की
Image Credit: mobile syrup
गूगल ने अपनी सर्विस डुप्लेक्स ऑन द वेब को बंद करने की घोषणा की। यह ऐसी तकनीक है, जो गूगल असिस्टेंट को साइट विजिटर्स के लिए कुछ उपयोगकर्ता कार्यों को स्वचालित करने में सक्षम बनाती है। गूगल सपोर्ट पेज के अनुसार, डुप्लेक्स ऑन द वेब को इस महीने के बाद बंद किया जाएगा। इस फैसले के बाद डुप्लेक्स ऑन द वेब द्वारा सक्षम कोई भी ऑटोमेशन फीचर सपोर्ट नहीं करेगा।