Google ने हैंगआउट का ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर किया बंद
Image Credit: Shortpedia
गूगल ने अपने मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप हैंगआउट से ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर को हटा दिया है। दरअसल गूगल अपने हैंगआउट यूजर्स को अपने दूसरे वीडियो कॉलिंग एप Google Meet पर री-डायरेक्ट कर रहा है। यह नया अपडेट उसी का एक हिस्सा है। वहीं गूगल मीट वीडियो कॉल के साथ 10 लोग ही फ्री में कॉलिंग कर सकते हैं, जबकि पेड सर्विस के तहत 25 लोग वीडियो कॉलिंग में शामिल हो सकते हैं।