ऑस्ट्रेलिया में गूगल सर्च रिजल्ट्स में खबरें दिखना बंद, गूगल ने बताया नीतिगत बदलाव
Image Credit: Shortpedia
ऑस्ट्रेलिया में गूगल ने अपने सर्च रिजल्ट्स में खबरें दिखाना बंद की। कई वेबसाइटों द्वारा इसकी शिकायत किए जाने के बाद यह खुलासा हुआ। गूगल ने इसे नीतिगत बदलाव बताया। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चोरी-छिपे लगाई गई पाबंदी पर गूगल को फटकार लगाई। गूगल ने सफाई दी कि उसने प्रयोग के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के कुल गूगल उपयोगकर्ताओं में एक एक प्रतिशत पर ये बदलाव किए। यह प्रयोग फरवरी तक चलेगा।