फेक न्यूज से निपटने के लिए गूगल आया सामने, यूट्यूब पर ऐड किए नए ऑप्शन्स
Image Credit: flickr
इंटरनेट व सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ से निपटने का दावा बहुत सी कंपनियों ने किया. लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है इसलिए अब इस कड़ी में गूगल सामने आया है जो 300 मिलियन डॉलर यानी करीब 19.8 अरब रुपयों का निवेश करते हुए कई न्यूज एजेंसीज के साथ मिलकर फेक न्यूज़ हटाने का काम करेगा. इसकी शुरुआत के तौर पर गूगल ने फेक न्यूज में कमी लाने के लिए यूट्यूब पर ब्रेकिंग न्यूज़ सेक्शन और सब्सक्राइब विद गूगल की जैसे ऑप्शन ऐड किये है.