गूगल ने क्रोम ऐड-ट्रैकिंग तकनीक हटाने की योजना टाली
Image Credit: Shortpedia
गूगल ने कहा है कि वह अपनी क्रोम ब्राउजर तकनीक को हटाने की योजना को टाल रही है।क्योंकि उसे वैकल्पिक प्रणाली के विकास के लिए और समय चाहिए होगा। यह तकनीक विज्ञापन संबंधी उद्देश्यों के लिए उपयोगकर्ताओं का पता लगाती है। शीर्ष प्रोद्योगिकी कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा है कि तीसरे पक्ष के कुकीज (थर्ड पार्टी कुकीज) हटाने के प्रस्तावों को 2023 के आखिर तक के लिए टाल दिया जाएगा।