12 मिलियन एंड्रॉयड डिवाइस पर हुए सर्वे में खुलासा, गूगल प्ले-स्टोर ही पहुंचते हैं फोन में सर्वाधिक वायरस
Image Credit: Shortpedia
7.9 मिलियन ऐप्स और 12 मिलियन एंड्रॉयड डिवाइस पर चार महीने तक हुए अध्ययन के बाद सामने आया कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा मैलवेयर और वायरस गूगल प्ले-स्टोर से ही पहुंचते हैं। NortonLifeLock और IMDEA सॉफ्टवेयर इंस्टीट्यूट द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक गूगल प्ले-स्टोर पर 67.2% ऐप्स मैलवेयर वाहक होते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, थर्ड पार्टी सोर्स के जरिए केवल 10.4% एंड्रॉयड डिवाइस में ही मैलवेयर पहुंचते हैं।