गूगल पिक्सल फोन ने हादसे में बचाई जान, काम आया 'कार क्रैश डिटेक्शन' फीचर
Image Credit: shortpedia
गूगल पिक्सल सीरीज की वजह से हादसे का शिकार हुए युवक की जान बचने का मामला सामने आया है। युवक अपनी बॉबकैट लोडर झटके से पलटी तो पिक्सल 4 XL फोन उनकी जेब में रखा था। फोन के सेंसर्स को तेज झटके का पता चलते ही इसका 'कार क्रैश डिटेक्शन' फीचर ट्रिगर हो गया। इसके बाद डिवाइस ने खुद इमरजेंसी नंबर पर हादसे का अलर्ट भेज दिया और संबंधित एजेंसियों से मदद पहुंचाई गई।