खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत गूगल ने मैप्स एप में दिया 'पब्लिक टॉयलेट' का फीचर
Image Credit: shortpedia
गूगल ने स्वच्छ भारत मिशन और खुले में शौचमुक्त करने के लिए एक नई पहल शुरू की है. दरअसल गूगल ने अपने मैप्स एप में पब्लिक टॉयलेट्स सर्च करने का फीचर दे दिया है. गूगल ने देश के 2300 से अधिक शहरों में 57 हजार से अधिक सार्वजनिक शौचालयों को लिस्ट किया है. यूजर्स को गूगल मैप्स पर जाकर Public Toilet Near Me टाइप करना होगा और Google Assistant से भी पब्लिक शौचालय के बारे में पूछ सकते हैं.