Google ने भारत मे लॉन्च किया People Cards फीचर, बना सकेंगे अपना वर्चुअल विजिटिंग कार्ड
Image Credit: Shortpedia
Google ने भारत में People Cards फीचर लॉन्च कर दिया है। यह फीचर यूजर्स को Google Search पर वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बनाने की इजाजत देगा। People Cards फीचर लोगों की ऑनलाइन उपस्थिति को पुख्ता बनाता है। इससे हर एक इंटरनेट यूजर का एक वर्चुअल डेटा बेस तैयार किया जा सकेगा। इस फीचर को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया है, जिसकी टेस्टिंग कई सालों से चल रही थी।