Google ने लॉन्च किया लाइट ऐप Gmail Go, अब सभी ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध
Image Credit: Shortpedia
Google ने प्ले स्टोर पर Gmail Go ऐप को उपलब्ध करा दिया है। अब इस लाइट ऐप को सभी ऐंड्रॉयड यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप खासतौर पर लो-ऐंड स्पेसिफिकेशन्स व ऐंड्रॉयड गो एडिशन के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया है। लाइट जीमेल गो ऐप में सारे फीचर्स मुख्य जीमेल ऐप वाले ही हैं। इस ऐप के साथ 15GB फ्री स्टोरेज ऑफर की गई है।