गूगल ने प्ले स्टोर से डिलीट किए 240 से ज्यादा ऐंड्रॉयड ऐप
Image Credit: Shortpedia
गूगल ने प्ले स्टोर से 240 से ज्यादा मोबाइल ऐप्स ब्लॉक कर दिए हैं। ये सभी ऐप ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करते हैं। यूजर्स को तरह-तरह के गैरजरूरी एडवर्टाइजमेंट दिखाने और गूगल के नियमों का उल्लंघन करने पर इन ऐप्स को डिलीट किया गया है। इनमें से ज्यादातर ऐप्स RAINBOWMIX ग्रुप के हैं, जिनमें पुराने गेम्स समेत अन्य हैं। इस ग्रुप के ऐप्स की हर दिन 1.4 करोड़ लोगों तक पहुंच थी।