गूगल चैट्स सेवा देगी हैकर्स से सुरक्षा, फिशिंग और मालवेयर अटैक पर मिलेगी चेतावनी
Image Credit: Newsbyte
लोकप्रिय मेसेजिंग सेवा गूगल चैट्स में जल्द यूजर्स को हैकर्स से अतिरिक्त सुरक्षा दी जाएगी। कंपनी ने बताया है कि फिशिंग या मालवेयर अटैक्स का खतरा होने पर स्क्रीन पर चेतावनी दिखेगी। इस तरह यूजर्स किसी मेसेज की मदद से किए जाने वाले मालवेयर आधारित अटैक्स का शिकार होने से बच जाएंगे। गूगल लंबे वक्त से ऐसे खतरों से बचाने की कोशिश मौजूदा टूल्स में बदलाव के साथ कर रही है।